पूर्ण रूप से अबैध खनन पर अंकुश लगाने में प्रशासन विफल, माफियाओ की चांदी,
Admin
कुशीनगर (उ०प्र०)
जटहा बजार थानाक्षेत्र के कटाई भरपुरवा मे अबैध खनन का एक मामला प्रकाश मे आया है। सुचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने एक टेक्टर ट्राली सहित चालक को हिरासत मे लेकर कार्यवाही करने में जुटी हुई है।
कटाई भरपूरवा के टोला डोमछपरा मे सोमवार को सील्ड सफाई के नाम पर भारी पैमाने मे अबैध खनन हों रहा था। जिसका 3:47 मिनट का एक वीडियो सोमवार को दोपहर बाद इंटरनेट मीडिया पर तेजी से प्रसारित हुवा। जिसका संज्ञान लेते हुए थानाध्यक्ष जटहा बाजार ओमप्रकाश तिवारी ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे तो वहा पर अबैध कारोबारियों मे भगदड़ मच गया।
पुलिस ने मौके से एक टेक्टर ट्राली सहित चालक कोपकड़ लिया। जिसको थाने लाकर विधिक कार्यवाही करते हुवे ट्रेक्टर ट्राली को सीज कर दिया। जबकि इसी तरह आये दिन अबैध बालू खनन कटाई भरपूरवा के दियारा क्षेत्र मे होता रहता है। जिसको बन्द कराने मे आज तक पुलिस और खनन विभाग को सफलता नहीं मिली है। हर बार पकड़े जाने पर नामचीन कार्यवाही होती है और मुख्य कारोबारी पुलिस के पकड़ से दूर हो जाते है।
जटहा बाजार थानाध्यक्ष ओमप्रकाश तिवारी ने बताया कि पुलिस के पहुंचने से पहले लोड गाड़िया हट गयी थी। एक टेक्टर ट्राली के साथ मुकेश गोड़ पता स्थानीय को पकड़ा गया। वाहन को सीज करके चालक पर शान्ति भंग की कार्यवाही किया गया है।


0 Comments