Admin
नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र से होकर बहने वाली बतिसिया माइनर नहर के पटरियों पर उगी झाडियां राहगीरों के आवागमन में परेशानी का कारण बन गया हैं। जिससे दुर्घटना की हमेशा आशंका बनी रहती है। क्षेत्रीय ग्रामीणों के एक समूह ने इसको कटवाकर साफ सफाई कराने की मांग की है। मुख्य पश्चिमी गण्डक नहर के मठिया राजवाहा की सेखुई गांव के पास से निकलने वाली बतिसिया माइनर देवगांव, धर्मपुर, नेबुआ रायगंज, परसौनी, लक्ष्मीपुर, बरगहां, सबया और गोईती बुजुर्ग गांव से होकर बहने वाली नहर की इस पटरियों पर घास-फूस के साथ ही उगी बड़ी-बड़ी झाड़ियां दुर्घटनाओं को कभी भी अंजाम दे सकती हैं।
यहां अंधा मोड़ भी है। ऐसे में झाडियां और खतरनाक हो जाती हैं। क्षेत्रीय ग्रामीणों के एक समूह ने नहर की पटरियों पर उगी हुई झाड़ियो के कटवाकर आवागमन सुगम बनाने की मांग की है।





0 Comments