Admin
कुशीनगर (उ०प्र०)
नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र वके खानू छपरा गांव के पास शनिवार की शाम 6:50 बजे एक बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को रौंद दिया। हादसे में अनिरुद्ध चौधरी (28वर्ष), नेहरू (32वर्ष) और प्रिंस चौधरी (25वर्ष) की मौत हो गई। इनमें दो महराजगंज जिले के रहने वाले हैं। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक की तलाश कर रही है। एक ही बाइक पर जा रहे तीनों में से किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना था।
महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के सवरेजी गांव निवासी अनिरुद्ध चौधरी की ससुराल नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के चखनी भूमिहारी पट्टी गांव में है। अनिरुद्ध शनिवार को श्यामदेउरवा के खदरा गांव निवासी अपने रिश्तेदार नेहरू के साथ ससुराल आया था। देर शाम को अपने साले प्रिंस चौधरी को साथ लेकर एक ही बाइक से तीनों पकड़ियार बाजार आए थे। वापस लौटते समय बेकाबू ट्रक ने उनकी बाइक में ठोकर मार दिया। इस हादसे में अनिरुद्ध चौधरी और नेहरूं ट्रक के नीचे आ जाने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि प्रिंस चौधरी का जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गया।
विदित हो कि अर्जुन चौधरी के घर पर तीनों के बाजार से वापस आने का इंतजार कर रहे थे। लेकिन रात को हादसे में तीनों के मौत की खबर पहुंची। सूचना मिलते ही घर मे हो रहे मंगल गीत करूण रुदन में बदल गया। एकाएक रोने बिलखने की आवाज सुनकर घर पर पहुंचे गांव के लोगों को हादसे की जानकारी हुई। इस सूचना से सभी अवाक रह गए। किसी को विश्वास नहीं हो रहा था कि घर से कुछ समय पहले हसते हुए बाजार से सामान खरीदकर जल्द लौटने की बात कहकर निकले तीनों लोग अब इस दुनिया में नहीं रहें।
खबर लिखे जाने तक मृतकों के अंतिम संस्कार करने की तैयारी हो रही थी।




0 Comments