Admin
कुशीनगर (उ०प्र०)
नेबुआ नौरंगिया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के परिसर में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत बुधवार को बृहद मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर एवम गोष्टी का आयोजन किया गया। शिविर में विशेषज्ञों के द्वारा स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं व लोगों को मानसिक रोग के लक्षणों और इससे बचाव के बारे में जानकारी दी गई।
नेबुआ नौरंगिया विकास खण्ड के कोटवा स्थित सीएचसी परिसर में आयोजित राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम का मुख्य अतिथि खड्डा विधायक विवेकानन्द पाण्डेय और डिप्टी सीएमओ डॉ० आरडी कुशवाहा तथा विशिष्ट अतिथि खड्डा ब्लाक प्रमुख शशांक दुबे और नेबुआ नौरंगिया प्रमुख प्रतिनिधि शेषनाथ यादव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। कार्यक्रम का आयोजन सीएचसी प्रभारी डॉ० रजनीश श्रीवास्तव ने सभी आगन्तुक अतिथियों को माल्यार्पण करके और बुके देकर स्वागत किया।
उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुवे मुख्य अतिथि विधायक विवेकानन्द पाण्डेय ने कहा कि लोगों को मानसिक रोगों के प्रति अधिक जागरूक होने की आवश्यकता है। आज हर घर में कोई ना कोई किसी ना किसी कारण तनाव में हैं। तनाव में रहने से समस्याएं बढ़ती हैं। समस्या बहुत साधारण स्तर से शुरू होकर बाद में जटिल मानसिक रोग/ पागलपन का रूप ले लेती है। ऐसी समस्याओं को प्राथमिक स्तर पर काउंसलिग या योग के माध्यम से आसानी से दूर किया जा सकता है। मानसिक रोगों से बचने के लिए हमें जीवन-शैली में सुधार लाने और नियमित रूप से योग को अपनाने की जरूरत है।
कार्यक्रम आयोजक सीएचसी प्रभारी डॉ० राजनिश श्रीवास्तव ने कहा कि मानसिक विकार से ग्रसित व्यक्ति को झाड़-फूंक के चक्कर में नहीं पड़ना चाहिए। उसे मानसिक रोग विशेषज्ञ को दिखाकर इलाज कराना चाहिए। क्योंकि इलाज कराने से ही मानसिक बीमारियों से छुटकारा मिलेगा।
खड्डा प्रमुख ने कहा कि मानसिक रोगियों को नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा मिल रही है। मानसिक रोग के लक्षण व बचाव के उपायों का प्रचार-प्रसार कराएं। नींद न आना, तनाव, घबराहट, जीवन के प्रति निराशा, डर लगना, व्यवहार में अचानक तेजी आना आदि मानसिक रोग की देन हो सकता है। इनका चेकअप कराकर इलाज कराएं। आयोजित शिविर में 137 मरीजों की जांच करने के बाद उन्हें नि:शुल्क दवाई उपलब्ध कराई गई। सीएचसी प्रभारी ने खड्डा विधायक को तीन सूत्रीय मांग पत्र सौपा। जिनके सापेक्ष में विधायक ने उन्हें आश्वासन दिया कि विधायक निधि से डिजीटल ओटी और एक्सरे मशीन तथा बरसात में टपकते हुवे छत का भी निस्तारण अतिशीघ्र करवा दिया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन बीसीपीएम डॉ० विवेक विष्णु अग्रहरी ने किया।
इस दौरान मनोरोग सामाजिक कार्यकर्ता संयोगिता कुशवाहा, अमृता कुमारी, डॉ० सीमांत बर्मा, डॉ० पवन बर्मा, डॉ० मुस्ताक, नौरंगिया मण्डल अध्यक्ष बृजेश मिश्रा, महामंत्री संजय गुप्ता, बद्रीनाथ तिवारी, राजकुमारी देवी, उर्मिला और संगीता देवी आदि सहित अनेको स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।
0 Comments