डीएम को पत्रक सौपकर कानूनगो व लेखपाल द्वारा लिए गये रिश्वत को वापस दिलाने का किया मांग,
Admin
कुशीनगर (उ०प्र०)
पडरौना तहसील क्षेत्र के पिपरा ग्राम बुजुर्ग तप्पा पपउर निवासी एक ब्यक्ति ने जिलाधिकारी कुशीनगर को प्रार्थना पत्र सौपकर राजस्व निरीक्षक द्वारा पत्थल नसब करने के नाम पर लिए गए पैसे को वापस दिलाने की मांग की है।
उक्त गांव निवासी सुबास यादव ने जिलाधिकारी को दिये गए प्रार्थना पत्र में बताया है कि उपजिलाधिकारी पडरौना न्यायालय से वीते वर्ष 22 में 24 अगस्त को पैमाइस कर पत्थल नसब का आदेश हुआ, जिसके अनुपालन हेतु पुलिस बल और राजस्व टीम की मौजूदगी में 5 अप्रैल 23 को पैमाइस कर स्थाई पत्थल नसब किया गया, परन्तु विपक्षी द्वारा राजस्व टीम द्वारा लगाये गये उक्त पत्थल को 8 अप्रैल 23 को जबरन उखाड़ कर फेंक दिया गया। पुनः पत्थल नसब हेतु मेरे द्वारा लगातार प्रार्थना पत्र दिये जाने पर हल्का लेखपाल व कानूनगो ने मुझसे 15000 हजार रुपये लिये लेकिन पत्थल नसब नही किये तथा उक्त हल्का लेखपाल व कानूगो विपक्षी से भी मिलकर अनुचित लाभ लेते हुवे पत्थल नसब करने में हिला हवाली कर रहे है। साथ ही राजस्व निरीक्षक द्वारा मुझसे लिए गए 15000 हजार रुपये वापस मांगने पर वह और हलका लेखपाल फौजदारी पर आमादा होते हुए जान माल की धमकी दे रहे है।
0 Comments