Header Ads Widget

Responsive Advertisement

तेंदुवा के पुनः दिखने से ग्रामीणों में दहशत

Admin

कुशीनगर (उ०प्र०)



कुछ दिनों पूर्व खड्डा थानाक्षेत्र के चमरडीहा गांव में दिखा तेंदुआ का शनिवार की दोपहर रामपुर गोनहा के नौकाटोला गांव के समीप चहलकदमी देख राहगीर डर के मारे भागते नजर आए। तेंदुएं की आहट रिहायशी इलाके में सुनकर ग्रामीण भयभीत हो गए है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के सूचना पर वन विभाग की टीम डिप्टी रेंजर अमित कुमार तिवारी के नेतृत्व में गांव पहुंचकर उसकी निगरानी करने में जुटी हुई है।

शनिवार को दोपहर बाद स्थानीय थानाक्षेत्र  के रामपुर गोनहा के नौका टोला गांव के समीप रिहायशी इलाके में तेंदुए को देखकर राहगीर सहम गए और शोर मचाया तो तेंदुआ एक गन्ने के खेत में छिप गया। सूचना गांव में फैली तो ग्रामीण भयभीत हो गए। बीते शनिवार को थानाक्षेत्र के चमरडीहा गांव के पंचायत भवन के पास तेंदुओं को विचरण करते देख पहुंची वन विभाग की टीम ने पूरी रात सर्च आपरेशन चलाया और विशेष प्रकार के बने तेज आवाज करने वाले यंत्र से फायरिंग कराकर उसे भगाने का प्रयास किया। उसी सरेह से सटे दूसरे गांव नौकाटोला में आज तेंदुआ दिखने पर लोग उसी को मानकर देख रहे हैं।

डिप्टी रेंजर अमित तिवारी ने बताया कि टीम के साथ खोजबीन का प्रयास जारी है। ग्रामीणों को सतर्क रहने की हिदायत दिया गया है।





Post a Comment

0 Comments

 बाइक के पहिये में दुपट्टा फसने से महिला की दर्दनाक मौत