निर्धारित समय के पूर्व ही सभी समस्याओं के समाधान की मांग,
Admin
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गोरक्ष प्रांत के तहसील खड्डा के कार्यकर्ताओं के द्वारा शनिवार को तहसील के परिसर में नारेबाजी करते हुए उपजिलाधिकारी को तहसील संयोजक कौशल गोस्वामी के द्वारा ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान विभाग संगठन मंत्री अनुप जी ने कहा कि विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ही छात्र हित समाज हित एवं राष्ट्र हित में कार्य करतीं रहती हैं। इसी क्रम में तहसील का घेराव कर विभिन्न समस्याओं को लेकर मांग उठाया गया। जिसमें प्रथम बिन्दु प्राथमिक विद्यालयों में मिड्डे मिल मानक के अनुसार भोजन उपलब्ध नही होने से विद्यार्थीयों के स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा है, मंदिर की भूमि पर अवैध कब्जा कर कान्ति देवी इण्टरमीडिएट कॉलेज का संचालित करना, ज्ञानोदय इण्टरमीडिएट कॉलेज बेलवनिया द्वारा शिक्षा के आड़ में धर्म परिवर्तन कराना, सीबीएसई काॅलेजों द्वारा यूनिफॉर्म एवं पुस्तकों के नाम पर अवैध वसूली, गोंड समाज के जाति प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर तहसील में अवैध धनउगाही, प्रमुख स्थानों पर स्थापित महापुरुषों की प्रतिमा के सुन्दरीकरण एवं साफ सफाई, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सा कर्मचारियों के द्वारा रोगियों के साथ लापरवाही एवं अवैध वसूली करना, अवैध रूप से संचालित दवा की दुकानो की जांच कर कार्यवाही की मांग आदि करते हुए एक सप्ताह के अंतर्गत उचित कार्यवाही नही होने पर उग्र आंदोलन की भी चेतावनी दिया गया है।
इस मौके पर मुख्य रूप से जिला एसएफडी प्रमुख अनुभव सिंह, जिला फार्माविजन प्रमुख पंकज द्विवेदी, आदित्य सिंह, विजय निषाद, शिवम विश्वकर्मा, हरिकेश रौनियार, हिमांशु, बृजलाल, उमेश और शुभम आदि सहित अनेको कार्यकर्ता उपस्थित रहें।



0 Comments