Admin
कुशीनगर (उ०प्र०)
शारदीय नवरात्रि पर प्रमुख देवी मंदिरों में भोर से ही लेकर देर रात तक दर्शन करने तथा पूजा पाठ आदि को लेकर भक्तो का जनसैलाब उमड़ रहा है। वही आते जाते लोग माता रानी का जयकारा भी लगा रहे है। मन्दिर परिसर के चारो तरफ मेला लगा हुवा है। जिसमे छोटे बड़े झूले, खेल तमाशे दिखाने वाले, श्रृंगार और मिष्ठान की दुकानों से लेकर ठेले, खोमचे वाले भी अपनी अपनी दुकानो को सजाये हुवे है। वही कुछ लोग घुम घुमकर रोली, कपूर, अगरबत्ती और माचिस सहित पूजा की अन्य और सामानों को बेच रहे है।
खड्डा क्षेत्र के बिराभार, मदनपुर भेड़िहारी, पाठलेश्वर मंदिर और हड़हवा मन्दिर, सीमावर्ती प्रान्त बिहार के मदनपुर स्थान और नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के सिधरिया स्थान पर माता रानी के पूजन और दर्शन करने के लिए नवरात्रि के पहले दिन से ही श्रद्धालुओं की लंबी लाइन लगी हुई है। कतारवद्ध भक्तगण मां दुर्गा के जयकारे लगा रहे हैं। नवरात्रि के नौ दिन माता रानी के नौ रूपों की पूरे विधि विधान के साथ पूजा पाठ किया जाता है। वही कुछ लोग माता रानी का आशीर्वाद पाने के लिए नौ दिन का उपवास भी रखते हैं। शहर से लेकर देहात तक के मंदिरों में भक्त पूजा कर रहे हैं। वहीं पानमती मंदिर में माता के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओ की जनसैलाब प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। प्रात:काल से ही पूजा के लिए बड़ी संख्या में भक्त आ रहे हैं। आयोजक समिति ने बताया कि सोमवार के सुबह की आरती में काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुवे थे।



0 Comments