Admin
कुशीनगर (उ०प्र०)
खड्डा तहसील क्षेत्र सहित जनपद के सभी क्षेत्रों में एक बार फिर मौसम ने करवट बदली है। सोमवार की शाम से ही आसमान में बादलों ने अपना डेरा जमाये रहा और रात दस बजे के करीब बिजली के चमक और आंधी तूफान के साथ जमकर बरसे, बारिश के होने से मध्य रात्री के बाद से ही ठंड का एहसास होने लगा। पिछले कुछ दिनों से मौसम साफ होने के बाद सोमवार को अचानक बदल गया। जबकि पूरे मौसम का मिजाज गर्म रहा लेकिन रात नौ बजे के बाद अचानक तेज हवा के साथ बिजली का कड़कना शुरू हो गया।
तेज रफ्तार से चलने वाली हवा में नमी इतना अधिक था कि शरीर मे सिहरन जैसा एहसास होने लगा। हालांकि जनपद के अधिकांश हिस्सों जगहों पर कही तेज हवाओ के साथ जमकर बारिश हुई तो कही औसत भी हुई है। बारिश के वजह से मंगलवार को तापमान में अचानक गिरावट आ गयी। जिसके कारण पूरे दिन ठंड का अहसास होता रहा। आंधी तूफान के आने से अनेको झोपड़िया और टीनशेड आदि से बने मकान और दुकानों सहित केले, गन्ने और धान के फसलो को काफी नुकसान हुवा है। मौसम में अचानक हुवे बदलाव ने किसानों की गाढ़ी कमाई पर पानी फेर दिया है।



0 Comments