Header Ads Widget

Responsive Advertisement

अज्ञात कारणों से लगे आग में तीन रिहायशी घर जलकर खाक

Admin

कुशीनगर (उ०प्र०)



खड्डा थानाक्षेत्र के महदेवा गांव में शनिवार की सुबह 10 बजे अज्ञात कारणों से लगी आग से तीन रिहायशी झोपड़ी सहित घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया है। सालिकपुर चौकी के पुलिस के जवानों ने ग्रामीणों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस आगलगी की घटना में तीन मुसहर परिवारों के घर मे रखा गया सभी सामान जलकर नष्ट हो जाने की सूचना है। आग बुझने के बाद घर के दो लड़कों के नहीं मिलने पर हादसे के शिकार होने को लेकर मौके पर अफरा-तफरी मच गई। लोग उन बालकों को नहीं मिलने पर हादसे की आशंका को लेकर सशंकित थे। सालिकपुर पुलिस चौकी के प्रभारी अरविंद कुमार, कान्स्टेबल चंदन यादव, कांस्टेबल सोनू कुमार एवं शशिकेश गोस्वामी ने आग बुझने के बाद काफी तलाश के बाद दोनों बालकों को दूसरे के घर से ढूंढ कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।

शनिवार की सुबह लगभग 10 बजे के करीब महदेवा गांव के लालू मुसहर के घर अज्ञात कारणों से आग लग गई और झोपड़ी जलने लगी, इसे देखकर घर के सभी सदस्य भागकर जान बचाई। सूचना के तुरंत बाद सालिकपुर पुलिस के जवानों ने मोर्चा संभाला और ग्रामीणों के सहयोग से आग बुझाने में जुट गए। देखते ही देखते बगल के छडू और सोनू के झोपड़ी भी आग की लपटों से घिर गया और घर में रखा सभी सामान जलकर राख हो गई। इसी दौरान लालू के घर के सभी सदस्य मौजूद दिखे लेकिन उनके दो लड़के अमित (7वर्ष) और अजीत (5वर्ष) को नहीं देख मौके पर जुटे लोग आग में घिरकर नहीं निकल पाने की अनहोनी की आशंका से सहम गये। मौके पर मौजूद रहे चौकी प्रभारी अरविंद कुमार सिपाही चंदन यादव, सोनू कुमार और शशिकेश गोस्वामी ने जले सामानों के बीच बच्चों की खोजबीन में लग गए। काफी प्रयास के बाद कुछ देर बाद दूसरे के घर में डर के मारे छिपे दोनों बच्चों को ढूंढकर पुलिस ने परिजनों को सकुशल सुपुर्द किया तब जाकर रोते बिलखते मां बाप को राहत की सांस मिली फिलहाल इस आग लगने की घटना में तीन घरों के सभी सामान जलकर राख हो गए।






Post a Comment

0 Comments

दो वाहनो की आपसी भिड़ंत मे चार घायल, मेडिकल कालेज रेफर