पट खुलते ही जयघोषों से गूंज उठा पूरा पंडाल परिसर,
Admin
कुशीनगर (उ०प्र०)
शारदीय नवरात्र के अवसर पर नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के विभन्न चौक और चौराहे पर बने दुर्गा पंडालों में दुर्गा पूजा समितियों के सदस्य शनिवार को उसको अंतिम रूप देने में दिन भर जुटे रहे। पूरे विधि-विधान से पूजा-पाठ करने के बाद देर रात तक मां दुर्गा के नेत्र दर्शन किये गए। उसके बाद सभी पंडाल आरती और मां दुर्गा के जयघोष से गूंज उठा।
शनिवार को सप्तमी तिथि पर दुर्गा प्रतिमाओं के नेत्र दर्शन का मुहूर्त था। इसलिए दुर्गा पूजा समितियों के सदस्य जोर-शोर से पूरे दिन पूजा पाठ कराने आदि की तैयारी में जुटे रहे। पुरोहितों की देखरेख में मत्रोच्चारण के बीच पंडालों में स्थापित की गई मूर्तियों में जगतजननी मां दुर्गा सहित अन्य और देवी, देवताओं की पट खोलकर आरती उतारी गई तथा जयकारे लगाए गए। इसी के साथ स्थानीय क्षेत्र के सेखुई, लक्ष्मीपुर, विजयपुर, नौरंगिया, कोटवा बाजार, खजूरी और रामपुर आदि सहित अन्य और जगहों पर स्थापित दुर्गा पंडालों में मां दुर्गा की नेत्र दर्शन करने के बाद पूजा-अर्चना शुरू हो गया और श्रद्धालुओ में प्रसाद का वितरण किया गया। अनेको समितियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया था। जिसके भक्ति में देर रात तक श्रद्धालुओं ने गोता लगाया।
0 Comments