Header Ads Widget

Responsive Advertisement

शिव मंदिर के शिखर पर मुकुट स्थापना के लिए निकाला गया शोभा यात्रा

Admin

Surajbhan Kumar Bharti

कुशीनगर (उ०प्र०)



नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में निर्माणाधीन शिव मंदिर के शिखर पर मुकुट स्थापना के लिए शोभा यात्रा निकाला गया। जो मन्दिर परिसर से निकलकर पूरे गांव का भ्रमण करते हुवे पुनः मन्दिर पर आकर समाप्त हो गया। इस दौरान हजारो श्रद्धालु शोभा यात्रा के साथ चल रहे थे।

स्थानीय क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव के पंचायत भवन के पास बहुप्रतीक्षित निर्माणाधीन शिव मंदिर के शिखर पर मुकुट स्थापना के लिए गुरुवार को गाजे बाजे के साथ ग्रामीणों के एक समूह की अगुवाई में शोभायात्रा निकाला गया। जिसमे सैकड़ो श्रद्धालु शामिल रहे। जो मन्दिर परिसर से होते हुवे पूरे गांव का भ्रमण करते हुवे पुनः मन्दिर में आकर आचार्यो के वैदिक मंत्रोच्चारण पर शिखर पर इसका स्थापना कर दिया गया। इस दौरान डीजे के धुन पर रंग गुलाल उड़ाते हुवे युवा थिरकते हुवे नजर आए। वही महिलाओं के द्वारा देवी गीतों को गाती हुई साथ चल रही थी।

मान्यता है कि जहां तक मन्दिर के शिखर का गुंबद, कलश और ध्वजा दिखती है वह स्थान धर्मक्षेत्र का माना जाता है। जो किसी भी प्राकृतिक आपदा जैसे कि आंधी, तूफान, बिजली और वर्षा आदि का प्रभाव गुंबद पर बहुत कम पड़ता है। जिससे पूजा स्थान लंबे समय तक सुरक्षित रहता है।

इस शोभा यात्रा में रामछबिला पाण्डेय, रामाशंकर यादव, बाबूराम यादव, सहदेव राजभर, बिग्गु यादव, स्वामीनाथ यादव, परसन प्रसाद, मुन्नीलाल, नान्हू गुप्ता और तुलसी जायसवाल आदि सहित सैकड़ो लोग शामिल रहे।





Post a Comment

0 Comments

दो वाहनो की आपसी भिड़ंत मे चार घायल, मेडिकल कालेज रेफर