Header Ads Widget

Responsive Advertisement

कालाबाजारी की आशंका :- बच्चों को पोषाहार में दी जाने वाली चना दाल के दर्जनों खाली पैकेट मिले

किराना दुकान के पीछे गन्ने के खेत मे मिला खाली रेपर और वायरल वीडियो बना चर्चा का विषय,

Admin

कुशीनगर (उ०प्र०)



नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के नौरंगिया तिराहे के पास स्थित एक गन्ने के खेत मे बच्चों को आंगनवाड़ी केंद्रों के माध्यम से पोषाहार के रूप में दी जाने वाली चने की दाल के दर्जनों खाली रैपर मिले है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि चना दाल को वितरण करने की बजाय उसको बेच दिया गया है। खाली रैपर का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा कुपोषण की मुक्ति के लिए गरीब लोगों को नि:शुल्क दाल एवं पोषाहार वितरण किया जाता है। जिससे गरीबों को पर्याप्त मात्रा में पोषक तत्व मिल सकें। इसके लिए विभाग निश्चित अनुपात में रिफाइन, दाल, चावल एवं दलिया बांटता है, लेकिन एक साथ दर्जनों की संख्या में लावारिस अवस्था में चना दाल के खाली रेपर का मिलना विभाग और उसके सम्बन्धित कर्मचारियों के कार्यशैली की पोल खोल रहा है। प्रत्येक रेपर की क्वांटिटी एक किलो की है। आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को पोषाहार के रूप में एक किलो चना दाल का पैकेट वितरित होता है। इस चना दाल के करीब एक दर्जन खाली रेपर नौरंगिया तिराहा स्थित एक किराने दुकान के पीछे गन्ने के खेत में मिला है। जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। दर्जनों की मात्रा में खाली रैपर का मिलना काला बाजारी होने की तरफ इशारा कर रहे है। वही किराना दुकान के पीछे खाली रेपर का मिलना और उसका वायरल वीडियो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुवा है, जिसे देखने के बाद ग्रामीण पोषाहार वितरण में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं पर गम्भीर आरोप लगा रहे है।

इस सम्बंध में नेबुआ नौरंगिया सीडीपीओ सीता देवी ने कहा कि इस प्रकरण की जांच कराया जायेगा।






Post a Comment

0 Comments

दो वाहनो की आपसी भिड़ंत मे चार घायल, मेडिकल कालेज रेफर