Admin
कुशीनगर (उ०प्र०)
नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के कोटवा में स्थित सीएचसी परिसर से सोमवार को सिरसिया बुजुर्ग गांव निवासी विष्णु गुप्ता की बाइक चोरी हो गई। वह अस्पताल में प्रशिक्षण लेने प्रतिदिन आते जाते हैं। रोज की भांति वह अस्पताल परिसर में बाइक खड़ा करके अंदर जाकर अपना काम करने लगे। कुछ देर वापस बाहर आकर देखा तो उनकी बाइक वहा से गायब था, उन्होंने काफी खोजबीन किया पर कुछ भी पता नही चला। अस्पताल के कुछ कर्मचारियों ने बताया कि विगत दो माह में पांच बाइको की चोरी हो चुकी हैं, पर अभी तक स्थानीय पुलिस किसी भी बाइक को बरामद नही कर सकी है।
नेबुआ नौरंगिया थानाध्यक्ष अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि बाइक चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया है। अस्पताल परिसर में एक होमगार्ड्स की ड्यूटी लगाई जाएगी।




0 Comments