जिला पंचायत निधि से वर्ष 2007 में कराया गया था निर्माण कार्य,
12 किमी का चक्कर लगाना बना हुवा है मजबूरी,
Admin
कुशीनगर (उ०प्र०)
खड्डा विकास खण्ड के भैसहा गांव से भेड़िहारी नंबर एक तक जाने वाली मुख्य सड़क पर बना पुलिया क्षतिग्रस्त हो गया है। इससे लगभग 10 हजार की आबादी का आवागमन काफी कठिन हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि परेशानी दो वर्षों से है अनेको शिकायत के बाद भी इस समस्या का समाधान नहीं हो सका है, जबकि इस सड़क से चार गांवों के लोगों का आना-जाना होता है। पुलिया क्षतिग्रस्त होने से चार पहिया गाड़ियों का आवागमन पूर्ण रूप से ठप हो गया है। भेड़िहारी गांव के ग्रामीणों के एक समूह ने बताया कि साल 2007 में जिला पंचायत निधि से इस पुलिया का निर्माण कराया गया था। गुणवत्ता की अनदेखी किए जाने से कुछ माह बाद ही इसमें होल हो गया था। उस समय शिकायत किया गया लेकिन अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया। नागेंद्र दूबे, मनीष, शारदा यादव, सुरेश चौहान और रवि आदि ने कहा कि क्षतिग्रस्त पुलिया के स्लैब की मोटाई और सरिया को देखने से स्पष्ट हो रहा है कि निर्माण के समय गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखा गया था। पुलिया के क्षतिग्रस्त होने से चार पहिया गाड़ी मदनपुर सुकरौली गांव का लगभग 12 किमी चक्कर लगाकर खड्डा कस्बा में पहुंचती है, जबकि इस रास्ते दूरी मात्र छह किमी है। गांवों में जनप्रतिनिधि भ्रमण के लिए आते हैं। पुलिया क्षतिग्रस्त होने से उनकी गाड़ी छितौनी बांध से होकर चली जाती है।
खड्डा विधायक विवेकानंद पाण्डेय का कहना है कि मामला संज्ञान में नहीं था। पुलिया का मरम्मत करना अति आवश्यक है, इसके लिए बीडीओ से बातचीत हुई है। लोगों की परेशानियों को देखते हुए शीघ्र ही मरम्मत करा दिया जाएगा।




0 Comments