जांच की सूचना सारेआम होते ही दुकानदार दुकान बंद करके फरार,
Admin
कुशीनगर (उ०प्र०)
नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र में भी मिलवाटखोर सक्रिय हैं। त्योहारो के सीजन के आगमन पर खाने पीने की वस्तुओं की मांग बढ़ने तथा उसकी खपत पूरी करने के लिए मिलावटखोर खाद्य सामग्रियों में मिलावट करके और उसको बेचकर उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे है।
बुधवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के नौरंगिया तिराहे पर स्थित कुछ दुकानों की जांच करके सैंपल अपने साथ ले गए। विभाग की आकस्मिक छापामारी से स्थानीय दुकानदारों में खलबली मच गई और कई दुकानदार शटर गिराकर फरार हो गए। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अंजली कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि नवरात्रि सहित आगामी पर्व को लेकर उपभोक्ता हित में जांच किया जा रहा है। कुछ सामानों का सैंपल लेकर सील किए गए है, जिन्हें जांच के लिए लैब भेजे जाएंगे। त्योहारो के इस सीजन में मिलावटी खाद्य चीजों की बिक्री की सूचना लगातार मिल रही है। आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण विभाग ने लगातार अभियान चलाकर मिलावट को रोकने के लिए छापेमारी की है।
शहर से लेकर देहात तक मिलावटी वस्तुओं की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है। आमजन बिना जांच-पड़ताल के ही उन वस्तुओं को ख़रीदकर ले जाते हैं, जिसका नतीजा पेट दर्द व उल्टी आदि की समस्या सामने आती है।
नेबुआ नौरंगिया सीएचसी प्रभारी डॉ० राजनिश श्रीवास्तव ने बताया कि मिलावटी चीजे खाने से पेट दर्द, उल्टी, लीवर, किडनी सहित अन्य समस्या हो जाती है। जिससे ये सेहत के लिए काफी नुकसान दायक हैं। बाहर की खुली चीजे तथा ज्यादा दिन से रखी चीजों को खाने से हमेशा परहेज करना चाहिए। जांच टीम में सहायक आयुक्त खाद्य प्रदीप कुमार राय और खाद्य सुरक्षा अधिकारी योगेश कुमार राय और पंकज कन्नौजिया आदि मुख्य रूप से रहे।




0 Comments