Header Ads Widget

Responsive Advertisement

नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र में आसमान में नज़र आई अजीब सी रोशनी

- लोगों के बीच चर्चा का विषय बना,

- कोई इसे सेटेलाइट बता रहा है तो कोई उल्कापिंड

Admin

कुशीनगर (उ०प्र०)

नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के कई गांवों में शुक्रवार की शाम 8बजे के करीब हवाओ के झोको के साथ आसमान में एक अजीब और रहस्यमयी रोशनी नज़र आई। इस रोशनी को देखकर सभी लोग हैरान रह गए। आसमान में यह रोशनी करीब 40 मिनट तक लोगों को नज़र आया। फिर अचानक से ग़ायब हो गया।  हालांकि अभी यह साफ़ नहीं हो पाया है कि आख़िर यह रोशनी किस चीज़ की थी और कहां से आ रही थी। इस सिलसिले में लोगो के बीच यह चर्चा रहा कि फिर कोई मिसाइल या उपग्रह लांच किया गया हो या फिर किसी उल्कापिंड का हिस्सा हो .?

इस रहस्मयी लाइट को लेकर ग्रामीण अनेको प्रकार के अपनी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त रहे है। जबकि कुछ लोगों ने बताया कि जैसे आसमान में कोई तेज हवाओं के झोको के साथ रंगीन लाइट बह रही हो। पर ये लाइट कहां से आ रही थी ये किसी को नही पता था।

वैसे ये रहस्मयी लाइट लक्ष्मीपुर, नेबुआ रायगंज, परसौनी, देवगांव, बरगहां, नौरंगिया, मंशाछपरा, विशुनपुरा और कोटवा आदि सहित अनेको गांवो में देखा गया। फिलहाल इस रोशनी के बारे में लोग जानने के लिए बेताब हैं कि आख़िर यह क्या मामला है। वही कुछ लोग श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पर्व पर पडरौना और घुघली के पंडालों और डीजे सिस्टम में अधिक दूरी तक रोशनी देने वाले रंगीन लाइटो  का लगा होना बता रहे है। पर हवाओ के झोको के बीच बहने वाला वो रंगीन लाइट वास्तव में क्या था, खबर लिखे जाने तक उसका सटीक जानकारी नही हो सका है।













Post a Comment

0 Comments

दो वाहनो की आपसी भिड़ंत मे चार घायल, मेडिकल कालेज रेफर