Admin
कुशीनगर (उ०प्र०)
सितम्बर माह के द्वितीय शनिवार को नेबुआ नौरंगिया थाने पर थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसका अध्यक्षता नेबुआ नौरंगिया थाना प्रभारी अतुल कुमार श्रीवास्तव ने किया। इस दौरान फरियादियों की समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को मौके पर जाकर जनशिकायतों की निष्पक्ष रूप से निस्तारण करने का सख्त निर्देश दिया गया।
थाना प्रभारी ने कहा कि थाना समाधान दिवस में प्राप्त प्रार्थना पत्रों का समयबद्ध रूप से निस्तारण हो व जिन प्रार्थना पत्रों का निस्तारण उच्चाधिकारी स्तर से किया जाना है, उन पर रिपोर्ट लगाकर सम्बंधित अधिकारी को प्रेषित किया जाए। पुलिस और राजस्व से सम्बंधित कुल 8 शिकायती पत्र मिले। जिनमे से दो का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।
इस दौरान हल्का लेखपाल, स्थानीय थाने के समस्त पुलिसकर्मियों के अलावा अनेको लोग मौजूद रहे।
0 Comments