अज्ञात आरोपी की पहचान, गिरफ्तारी के लिए धर पकड़ अभियान तेज,
Admin
कुशीनगर (उ०प्र०)
हाटा गोरखपुर हाईवे पर जिस चलती कार में नाबालिक से सामूहिक दुष्कर्म हुआ था, उस कार को पुलिस ने आरोपी जहांगीर के घर से मंगलवार को बरामद कर लिया है। फरार चल रहे अज्ञात चौथे आरोपी का भी पहचान कर लिया गया है और उसके गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर पुलिस लगातार दबिश दे रही है। गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। नाबालिक का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद जनपद मुख्यालय स्थित पुलिस वन स्टॉप सेंटर में रखी गयी है।
कप्तानगंज थानाक्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक नाबालिक को गांव का ही युवक कयामुद्दीन बहला फुसलाकर बुलाकर कही ले गया। उस रात को गांव के यज्ञशाला के पास बागीचे में रखा और फोन करके जहांगीर को बुलाया। वह अपनी कार लेकर तीन युवकों के साथ पहुंचा और चारों युवक नाबालिक को कार में जबरन बैठाकर हाटा नगर के हाईवे पर लेकर चले गए। शराब और सिगरेट पीने के बाद मोबाइल में अश्लील वीडियो देखकर उसके साथ गैंगरेप किया।
बाद में पुलिस की मिलीभगत से जबरन किशोरी को घरवालों को गांव में ले जाकर सुपुर्द कर दिया, लेकिन किशोरी के घरवाले कार्यवाही की जिद पर अड़े रहे और पुलिस को तहरीर दी। लेकिन निलंबित इंस्पेक्टर विनय सिंह ने आरोपियों का पक्ष लिया। इसलिए कार्यवाही करने के बजाय 14 दिनो तक टालमटोल करते रहे।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आनन-फानन में केस दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, जबकि कार में सवार चौथा आरोपी जहांगीर के गांव का ही बताया जा रहा है और कार भी जहांगीर की है। पुलिस के मुताबिक चौथे आरोपी का भी पहचान कर लिया गया है। और उसकी भी गिरफ्तारी के लिए उसके हर सम्भावित ठिकानों पर छापेमारी किया जा रहा है।
0 Comments