Admin
सुरजभान कुमार भारती
कुशीनगर (उ०प्र०)
नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के परसौनी गांव के पूर्व ग्राम प्रधान कन्हैया चौरसिया ने सिधरिया ड्रेन की सफाई मानक के अनुसार कराने की मांग की है। पूर्व ग्राम प्रधान का कहना है कि वर्तमान में ड्रेन की सफाई सिधरिया ताल से लेकर लक्ष्मीपुर गांव तक लगभग 4.5किमी तक का ही हुवा है। जबकि एनएच 28बी के पूरब के तरफ ड्रेन की गहराई ऊंची हो गयी है तथा झाड़ झंखाड़ से भी अवरुद्ध है। जिससे बरसात के पानी की निकासी सुचारू रूप से नहीं हो पाता है, और पानी खेतों में भरा पड़ा रहता है।
इस सम्बन्ध में अधिशाषी अभियंता बाढ़ खण्ड कुशीनगर एमके सिंह से मोबाईल से अनेको बार सम्पर्क किया गया, पर उनका फोन रिसीव नही होने के कारण उनका पक्ष नही जाना जा सका।
0 Comments