Header Ads Widget

Responsive Advertisement

पुलिस की सक्रियता से गुमशुदा तीनों बच्चे 24घण्टे के अन्दर सकुशल बरामद

- पुलिस का यह सराहनीय कार्य क्षेत्र में चर्चा का विषय बना

- बच्चों को पाकर परिजनों ने कहा थैक्यू पुलिस,

Admin

सुरजभान कुमार भारती

कुशीनगर (उ०प्र०)



नेबुआ नौरंगिया थाने की पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए चौबीस घंटे पुर्व एक ही गाँव के गुम हुवे तीन बच्चों को खोजने में सफल हो गई है। परिजन अपने बच्चो को पाकर जहा खुशियो के जश्न मनाते हुवे थैक्यू पुलिस कह रहे है।

गत दिवस अपने घर से साइकिल बनवाने के लिए कहकर निकले एक ही गाँव के तीन बच्चे काफी देर तक जब अपने घर नही पहुंचे तो परिजनों ने इस घटना की जानकारी स्थानीय थाने को दे दिया। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर ने भी स्थानीय थाना के साथ गुम हुए बच्चो की सकुशल बरामदगी के लिए चार टीम गठित करके उक्त बच्चो की सकुशल बरामदगी का निर्देश दिया था। पुलिस टीम ने मंगलवार को बच्चो की तलाश करते जनपद के विभिन्न स्थानों व स्टेशनों पर उनकी गुमशुदगी की पोस्टर चिपकाते हुवे उनकी तलाश कर रही थी तभी शाम को एक फोन बच्चों के परिजनों के नंबर पर आया कि यह बच्चे लखनऊ गोरखपुर बरौनी ट्रेन मे बैठे हुए है और गोरखपुर जा रहे है। इस सूचना पर एसएसआई निरंजन राय, उपनिरीक्षक प्रेम चंन्द्र और आरक्षी इंन्द्रेश चौहान ने उस नंबर से बात करके ट्रेन तथा डिब्बे के संबधं में संम्पूर्ण जानकारी लेते हुवे बच्चो का ध्यान रखने की बात कही और उनके परिजनों के साथ तत्काल गोरखपुर रेलवे स्टेशन के लिए रवाना हो गए। जहाँ 10:30बजे ट्रेन गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर आई जहाँ बच्चों को टीम द्वारा सकुशल उतार लिया गया। बच्चों को पाकर परिजनों के चेहरे खुशियो से खिल गए। परिजनों ने पुुलिस की इस सक्रियता को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। बताते चले की थाना नेबुआ नौरंगिया पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुु०अ०सं०27/2023 धारा 353भादवि से संबधित गुमशुुदा तीन बच्चे आदित्य कुशवाहा पुत्र संजय कुशवाहा उम्र करीब 13वर्ष, सन्नी यादव पुत्र रामायण यादव उम्र करीब 8वर्ष व आशीष कुशवाहा पुत्र अवध बिहारी कुशवाहा उम्र 8 वर्ष निवासी ग्राम खोटही थाना नेबुआ नौरंगिया को स्थानीय थाने की पुलिस टीम ने अथक प्रयासों से गोरखपुर रेलवे स्टेशन के पास से बरामद कर लिया गया।

इस सम्बन्ध में नेबुआ नौरंगिया थाना प्रभारी अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि गुम हुवे तीनो बच्चों को सकुशल बरामद करके उनके परिजनों को सौप दिया गया है।







Post a Comment

0 Comments

दो वाहनो की आपसी भिड़ंत मे चार घायल, मेडिकल कालेज रेफर