तपती हुई धूप में भी संचालित किये जा रहे है अनेको विद्यालय
Admin
कुशीनगर उ०प्र०)
नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र में शासन के आदेशो की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। सरकार के आदेशों की अवहेलना कहीं न कहीं शासन के आदेशों की उदासीनता है या फिर जिले के आला अफसर की उदासीनता का एक प्रत्यक्ष प्रमाण है।
नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के अंतर्गत बहुत ऐसे विद्यालय हैं जहां पर शासन के आदेशों की अवहेलना की जा रही है तथा इस तपती एवं जानलेवा धूप में भी विद्यालय संचालको के द्वारा विद्यालय संचालन करने में कोई कोताही नहीं बरत रहे हैं। जहां पर तपती धूप में सरकारी आदेशों की अवहेलना की जा रही है। ऐसे प्राकृतिक आपदाओं की अवहेलना करना कहीं ना कहीं व्यक्तिगत और राजनीतिक द्वेष को पैदा करते हुवे मासूम बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। ज्ञात हो कि विगत वर्षों में कुशीनगर जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में प्राकृतिक आपदाओं के शिकार हुए बच्चे आज भी जनपद के ऐसे माता-पिता और अभिभावक जो इन समस्याओं से जूझ रहे थे, वह भुला नहीं पाए है फिर भी विद्यालय संचालक अपने मनमानी करने पर अड़े हुए हैं। ऐसी स्थिति में जिला प्रशासन एवं आला अफसर अगर इस प्रकरण को अपने संज्ञान में नहीं लेते हैं तो ऐसी स्थिति में किसी बड़ी अनहोनी होने की आशंका हो सकती है।
इस प्रकरण में जिला विद्यालय निरीक्षक राम जियावन मौर्य से उनका पक्ष जानने के लिए मोबाइल से अनेको बार सम्पर्क किया गया, पर सम्पर्क नही हो सका। जिसके कारण उनका पक्ष नही जाना जा सका।
0 Comments