Admin
कुशीनगर (उ०प्र०)
जनपद के पशुपालकों को पशुओं की बीमारी की दशा में अनेको कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। तमकुहीराज क्षेत्र में छह पशु अस्पताल तो हैं, लेकिन चिकित्सकों की तैनाती नहीं होने से बेमतलब साबित हो रहे हैं। कुछ जगहों पर सप्ताह में एक-दो दिन के लिए चिकित्सक संबद्ध किए गए हैं। दूसरी तरफ दवाओं की भी कमी बनी रहती है। ऐसे में बिना चिकित्सक व दवा के अभाव के चलते बेजुबानों का उपचार पशुपालकों के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रहा है। मजबूरी में निजी या अप्रशिक्षित चिकित्सकों से उपचार कराना पड़ रहा है। तमकुहीराज, दुदही, तुर्कपट्टी, तरयासुजान, समउर व सेवरही के पशु अस्पतालों में सिर्फ समऊर, तुर्कपट्टी व तमकुहीराज अस्पताल पर पशु चिकित्सक की तैनाती है। सेवरही, दुदही, तरयासुजान का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। यहां पर भी चिकित्सक की तैनाती नहीं हो सकी है।
सीवीओ डा० रवींद्र प्रसाद ने कहा कि चिकित्सकों की तैनाती के लिए शासन को पत्र भेजा गया है। फिलहाल मौजूद चिकित्सकों को अतिरिक्त चार्ज देकर काम चलाया जा रहा है।
0 Comments