Header Ads Widget

Responsive Advertisement

बगैर वर्कबुक के ही अभ्यास कर रहे प्राइमरी के बच्चे

Admin

कुशीनगर (उ०प्र०)



विधार्थियों को नए सत्र के 40 दिन बीतने के बाद भी परिषदीय विद्यालयों के लगभग अधिकांश बच्चों को निश्शुल्क वर्कबुक नहीं मिल सका है। ऐसे में बच्चे बिना वर्कबुक के ही अभ्यास करने को विवश हैं।

बेसिक शिक्षा विभाग बच्चों को शिक्षा के साथ किताब व वर्कबुक भी निश्शुल्क उपलब्ध कराता है। इसके साथ ही सर्व शिक्षा अभियान के तहत ड्रेस, जूता मोजा व बैग के लिए भी बच्चों के अभिभावकों को पैसा मिलता है। विद्यालयों का नया सत्र एक अप्रैल से ही चल रहा है। अप्रैल में 19 हजार 845 नए बच्चों का नामांकन कराया गया है। पर, उपलब्धता न होने से ये बच्चे बिना वर्कबुक के ही अभ्यास कर रहे हैं।

डीसी सामुदायिक सहभागिता उपेंद्र गुप्त ने बताया कि 60 प्रतिशत वर्कबुक आ गया है, शेष भी शीघ्र ही जिला मुख्यालय पहुंच जाएगा। अगले सप्ताह बच्चों को उपलब्ध करा दिया जाएगा।







Post a Comment

0 Comments

दो वाहनो की आपसी भिड़ंत मे चार घायल, मेडिकल कालेज रेफर