Admin
कुशीनगर (उ०प्र०)
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) तमकुहीराज अधिकारियों की लापरवाही व कर्मचारियों की मनमानी से खुद ही बीमार है। यहां विशेषज्ञ चिकित्सकों के अभाव में रोगियों को निजी में उपचार कराना मजबूरी है। हो भी क्यों नहीं, स्वीकृत आठ पदों पर चार चिकित्सक ही तैनात हैं। वह भी कभी मिलते हैं। तो कभी गायब रहते हैं। ऐसे में न मिलने से रोगियों की परेशानी बढ़ जाती है।
अस्पताल पर तैनात चिकित्सकों में अधीक्षक डा. अमित राय, डा. हिमांशु मिश्र, डा. अभिषेक कुमार, डा. शैलजा त्रिपाठी तैनात हैं, जबकि सर्जन, हड्डी, बेहोशी तथा दांत के चिकित्सकों का पद तीन वर्षों से रिक्त चल रहा है। फार्मासिस्ट के पद पर सचिंद्र राय व पवन मिश्रा तैनात हैं। एलटी के दो पदों के सापेक्ष एक, वार्ड ब्वाय दो, स्वीपर का एक पद रिक्त तथा चार स्टाफ नर्स में नीलम राय, कमलावती, प्रियंका व नाजरा की तैनाती है।
राजेश कुमार गुप्ता व गणेश कुमार पटेल ने कहा कि हाइबे होने के कारण आये दिन हो रहे दुर्घटनाओ को देखते हुवे चिकित्सों की तैनाती होना चाहिए। स्थानीय विधायक ने कहा कि इस समस्या का अतिशीघ्र समाधान कराया जाएगा।
जबकि सीएमओ सुरेश पटेरिया ने कहा कि सीचसी से सम्बंधित समस्याओं का प्रस्ताव का मांग किया गया है। इसके सभी कमियों को अतिशीघ्र दूर करा दिया जाएगा।
0 Comments