पीड़िता ने स्थानीय थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई
Adminकुशीनगर (उ०प्र०)
नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवती ने जटहा बाजार थानाक्षेत्र निवासी एक युवक पर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाते हुवे पुलिस से शिकायत की है। पुलिस ने शिकायत पर जांच करके कार्यवाही करने की बात कही है।
युवती का आरोप है कि युवक का रिश्तेदारी उसके पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति के घर है। जहा पर वो अक्सर आता जाता रहता था। इस दौरान वह युवक के संपर्क में आ गई और उसने उसे नाबालिक अवस्था मे ही अपने प्रेमजाल में फंसाकर उससे शादी करने का झांसा आदि देकर उसके साथ अनेको बार शारीरिक संबंध भी बना लिया है। पीड़िता ने आगे बताया कि जब उससे शादी करने को कहती तो युवक उसे बालिग होने पर शादी करने की बात कहता था। लगातार तीन सालों तक नाबालिक अवस्था मे ही उसका यौन शोषण करने के बाद अब वह उससे शादी करने से इंकार कर रहा है।
एसआई राकेश मौर्या ने बताया कि पीड़िता ने तहरीर दी है। दूसरे पक्ष के लोगो को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है। यदि आपसी सामंजस्य से मामला निपटता है तो ठीक है। नहीं तो पीड़िता की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज करने की कार्यवाही की जाएगी।
0 Comments