Header Ads Widget

Responsive Advertisement

बेवा और दिव्यांग महिला ने लगाई दबंगो पर जमीन कब्जा करने का आरोप

अनेको जगहों पर अनेको बार शिकायती पत्र देने के बाद भी समस्या का समाधान नही,

Admin

कुशीनगर (उ०प्र०)



नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के मडार विन्दवलिया गांव के बरई पट्टी टोला निवासी बेवा/दिव्यांग महिला गायत्री पत्नी स्व० शोभी प्रसाद (45वर्ष) ने शनिवार को स्थानीय थाने पर आयोजित थाना समाधान दिवस पर अपने ही बगलगीर पर सहन की भूमि पर जबरन कब्जा करने का आरोप लगाते हुवे एक शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है। दिए गए शिकायती पत्र के अनुसार पीड़िता एक दिव्यांग व विधवा औरत है, जिसके छोटे - छोटे चार बच्चे हैं। जिनका बेहद मजबूरी में उनका भरण पोषण कर रही हूँ। हमारे घर के सटे ही जगवंती का जमीन था। जिसके कुछ हिस्से को मजबूरियों के दौर में अपने बगलगीर को बेच दी। गांव के ही संभ्रांत लोगो की मौजूदगी में उस भूमि का सीमांकन करते हुवे एक पेपर बनवा दिया गया। कुछ दिन बाद जब प्रार्थिनी अपने हिस्से की जमीन पर मिट्टी गिरवा रही थी तो कुछ लोगो ने मौके पर आकर रोक दिया। और पुनः दूसरे दिन हमारे सहन की जमीन पर मिट्टी गिराकर उसे जबरन कब्जा करने लगे तो मुझ प्रार्थिनी के द्वारा उसे रोकने का प्रयास की तो उन लोगो के द्वारा गंदी गंदी गालिया देते हुए मुझे और मेरे बच्चों को जान से मारने की धमकी देने लगे। क्रांति स्थित पुलिस चौकी पर दर्जनों बार और स्थानीय थाने पर अनेको बार शिकायत करने पर भी उन लोगो के विरुद्ध कोई भी कार्यवाही नही किया जा रहा है। पीड़िता हर जगह से निराश होने के बाद थाना समाधान दिवस पर शिकायती पत्र देकर एक बार पुनः और न्याय की गुहार लगाई है।

इस प्रकरण में समाधान दिवस प्रभारी राकेश मौर्या ने बताया कि प्राथमिकता के आधार पर दो दिनों के अंदर इस समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।







Post a Comment

0 Comments

दो वाहनो की आपसी भिड़ंत मे चार घायल, मेडिकल कालेज रेफर