Header Ads Widget

Responsive Advertisement

नेबुआ नौरंगिया पुलिस ने बैंककर्मी से किये गए लूट की घटना का पर्दाफाश किया

लूटी गयी एक मोटर साईकिल, अवैध असलहे व एक लोहे की राड के साथ दो शातिर लूटेरे गिरफ्तार

Admin

कुशीनगर (उ०प्र०)



पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी खड्डा संदीप वर्मा के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियो के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में बीते सप्ताह को नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्रान्तर्गत में ढोरही फार्म के समीप किये गए लूट की घटना के संबंध में स्थानीय थाना पर पंजीकृत मु०अ०सं० 163/2023 धारा 394/34 भादवि में अभियोग पंजीकृत किया गया था। जिसे कुशीनगर पुलिस अधीक्षक के द्वारा तत्काल घटना को संज्ञान में लेकर घटना के शीघ्र अनावरण हेतु पुलिस की कई टीमें गठित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये थे। जिसके क्रम में मंगलवार की रात एक बजे के करीब थाना नेबुआ नौरंगिया व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम के द्वारा सूरज नगर के पास से घटना में शामिल इतेश यादव पुत्र स्व० श्रीकान्त यादव और शिवम मिश्रा पुत्र बाबू साहब मिश्रा निवासी ढाढ़ा थाना हाटा को निरीक्षक सुशील कुमार शुक्ला स्वाट प्रभारी, प्र०नि० ने०नौ० अतुल कुमार श्रीवास्तव, उ०नि० रत्नेश कुमार मौर्य, हे०का० सनातन सिंह स्वाट टीम, हे०का० राघवेन्द्र सिंह स्वाट टीम, हे०का० अभिषेक यादव सर्विलांस टीम, क०आ०ग्रेड-ए सुशील सिंह सर्विलांस टीम, क०आ०ग्रेड-ए शम्मी कुमार सर्विलांस टीम, का० चन्द्रशेखर यादव स्वाट टीम, का० संदीप भाष्कर स्वाट टीम, का० शिवानन्द सिंह, का० कृष्ण मोहन कुशवाहा, का० ओमप्रकाश यादव, का० प्रेमनरायन यादव और का०मिथिलेश मौर्य आदि के द्वारा गिरफ्तार करके उनके कब्जे से लूट की काले रंग की एक पल्सर मोटर साइकिल, तमन्चा और 315 बोर एक जिन्दा कारतूस, एक नकली पिस्टल (लाइटर) और एक लोहे का रॉड की बरामदगी की गयी है। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 भादवि व 3/25 व 3/28 आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।









Post a Comment

0 Comments

दो वाहनो की आपसी भिड़ंत मे चार घायल, मेडिकल कालेज रेफर