सोशल मीडिया पर हो रहे वायरल वीडियो में दिख रहे है बदमाश
न्यूज़ एजेंसी / इंटरनेट मीडिया
मुरैना (मध्य प्रदेश)
मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के एक गांव में पुरानी रंजिश के चलते एक ही परिवार की तीन महिलाओं सहित छह लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इस वारदात में तीन अन्य लोग भी घायल हो गए है। पुलिस महानिरीक्षक यस सक्सेना ने बताया कि यब घटना जिला मुख्यालय से करीब 50 से 60 किलोमीटर दूर लेपा गांव में हुई है। हत्या के कारणों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बटेगा कि प्रारभिक जांच में ऐसा बताया जाता है कि मृतकों और आरोपियों के बीच पुरानी दुश्मनी थी।
मुरैना में हुए इस हत्याकांड का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें हमलावर लोगों को लाठियों से पीट रहे हैं। कुछ लोग बंदूक और लाठियां लेकर सड़क पर खड़े हैं। इसी बीच एक युवक आता है और एक के बाद एक 9 लोगों को गोली मार देता है।
0 Comments