धूमधाम से करवाया गया शादी क्षेत्र में चर्चा का विषय बना
Admin
सुरजभान कुमार भारती
कुशीनगर (उ०प्र०)
नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र में ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों और पुलिस ने एक अच्छी मिसाल पेश की है। सभी ने मिलकर बिना पिता की एक गरीब बेटी की शादी धूमधाम से रविवार की रात संपन्न करवा दिए। गांव वालों ने बेटी के शादी में उसको अपने परिजनों की कमी जरा भी महसूस नहीं होने दिया। सभी ने मिलकर शादी का पूरा खर्च उठाने के साथ ही बेटी को जेवरात व घरेलू सामग्री भी उपहार स्वरूप में दिए। यह विवाह पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुवा है।
बताते चले कि नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के रायपुर गांव के चन्दन बरवा निवासी एक दलित गरीब कन्या के पिता और दिव्यांग भाई का सिर से साया उठने के बाद घर की आर्थिक स्थिति काफी खराब हो गई थी। घर परिवार की जिम्मेदारी उसके मां के सिर पर आते ही उसने अपने एक रिश्तेदार के माध्यम से लड़की शादी खड्डा थानाक्षेत्र के बरवा रतनपुर गांव के नौका टोला निवासी एक व्यक्ति के साथ तय कर दिया गया। समय करीब आने और कोई व्यवस्था नही होने की दशा में स्थानीय ग्रामीणों को जैसे ही इसकी जानकारी मिली तो सबने मिलकर आगे आए और उन सभी ने जनसहयोग से ही उस दलित कन्या की शादी करने की योजना बनाई। नेबुआ नौरंगिया थानाध्यक्ष अतुल श्रीवास्तव को इसकी सूचना मिली तो वे भी पीछे नहीं रहे और अपना सामाजिक दायित्व निभाते हुवे उन्होंने भी मय फोर्स शादी में भरपूर सहयोग किया।
खड्डा विधायक विवेकानन्द पाण्डेय, नौरंगिया मंडल अध्यक्ष बृजेश मिश्रा तथा स्थानीय गांव के ग्राम प्रधान और गणमान्य नागरिकों ने भी भरपूर सहयोग देकर उस गरीब कन्या की विवाह धूमधाम से करवाये। सामाजिक क्षेत्र के जनहित में किये गए इस कार्य की सराहना क्षेत्र में एक चर्चा का विषय बना हुवा है।
0 Comments