कभी पेड़ पौधों से गुलजार रहने वाला सिधरिया ड्रेन अब होने लगा है वीरान
जिम्मेदारों के उपेक्षा के कारण ही भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहा है पर्यावरण संरक्षण
Admin
सुरजभान कुमार भारती
कुशीनगर (उ०प्र०)
वन विभाग की लापरवाहियों के कारण वन रेंज खड्डा क्षेत्र के नेबुआ और नौरंगिया के बीच लक्ष्मीपुर गांव के समीप से होकर बहने वाली सिधरिया ड्रेन के कुंड में गिरकर एक कीमती लकड़ी सड़ रहा है। जबकि इसके साथ गिरे अन्य और पेड़ और कुछ के जड़े अब ढूंढने से भी नही मिल रहे है। एनएच 28बी पर बने हुवे पुल के पास बने एक कुंड में एक कीमती लकड़ी करीब 2सालो से पानी मे गिरकर सड़ रहा है। पर सोचने वाली बात यह है कि जिस मार्ग से जिले के कुछ प्रमुख अधिकारी और वन विभाग के जिम्मेदार हमेशा आते जाते है। आखिर उनकी नजर इस कीमती लकड़ी के तरफ क्यो नही पड़ती है।
वन माफिया तो इसके आधे हिस्से को काट ले गए है, जबकि इसके साथ गिरे हुवे करीब आधा दर्जन कीमती पेड़ अब ढूंढने से भी नही मिल रहे है। अनेको पेड़ो के जड़ तक गायब कर दिया गया है। पानी से लबालब डूबे हुवे लकड़ी अब सड़ने की ओर अग्रसित है। कुछ जागरूक लोगो ने बताया कि अनेको बार विभाग को मौखिक शिकायत भी किया गया है, पर आज भी यथा स्थिति बरकरार है। कभी पेड़ पौधों से गुलजार रहने वाली सिधरिया ड्रेन विभागीय उदाशीनता और वन माफियाओ के वजह से अब वीरान होने लगा है।
इस प्रकरण में खड्डा रेंजर विजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि ये प्रकरण संज्ञान में नही था। जांच के बाद इसका समाधान करा दिया जाएगा ..!!
0 Comments