प्रियदर्शी राही मेमोरियल चैरिटेबुल ट्रस्ट के तरफ से भी दिया जाएगा राहत सामग्री
Admin
सुरजभान कुमार भारती
कुशीनगर(उ०प्र०)
नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के परसिया गांव के उसरहवा टोले में गुरुवार को अज्ञात कारणों से हुई आगजनी की घटना की जानकारी होते ही युवा समाजसेवी सुरेन्द्र साहनी ने रविवार को दोपहर बाद पीड़ित परिवारजनों के बीच पहुंचकर उनका कुशल क्षेम जानने के बाद उन्हें राहत सामग्री देते हुवे प्रशासनिक स्तर से मिलने वाली योजनाओं का भी लाभ दिलाने का आश्वासन दिया है। इस आगजनी की घटना में 3 घरों के अंदर रखा गया सारा सामान जलकर राख हो गया है। जिसमे नगदी सहित लाखो रुपये की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है। उक्त टोला में गुरूवार दिन के 10 बजे के करीब रामजी पुत्र मुनेशर (60वर्ष), त्रिलोकी पुत्र रामजी (32वर्ष) और छोटू पुत्र रामजी (25वर्ष) की झोपड़ी में अचानक आग लग गयी, घरवाले जब तक कुछ समझ पाते तब तक घर में रखे दो - दो गैस सिलेंडर में विस्फोट होने से आग ने और विकराल रूप पकड़ लिया था। इस आगजनी की घटना की जानकारी होते ही युवा समाजसेवी ने उनके बीच पहुंचकर उन्हें राहत सामग्री दिया। श्री साहनी के सहयोगी रवि प्रकाश ने बताया कि अग्नि पीड़ितों को प्रियदर्शी राही मेमोरियल चैरिटेबुल ट्रस्ट के तरफ से राहत सामग्री दिया जाएगा। इस दौरान अर्जुन साहनी, राजू साहनी, मार्कण्डेय विश्वकर्मा, हरेन्द्र और बलिराम साहनी आदि सहित अनेको लोग उपस्थित रहे।
0 Comments