कुल 27 शिकायती पत्रों में 3 का मौके पर ही निस्तारण
Admin
सुरजभान कुमार भारती
कुशीनगर (उ०प्र०)
शनिवार को थाना नेबुआ नौरंगिया के परिसर में थाना प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार श्रीवास्तव और राजस्व टीम के नेतृत्व में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। थाना परिसर में सुबह से ही लोगों की भीड़ लगी रही। समाधान दिवस में राजस्व के मामले सबसे अधिक रहे। कुल 27 शिकायती पत्र प्राप्त हुए, जिसके सापेक्ष में सिर्फ 3 प्रकरण का मौके पर ही निस्तारण किया गया। भूमि विवाद से संबंधित प्रकरण में राजस्व निरीक्षकों को प्रेषित किया गया तथा निर्धारित समयावधि के अंतर्गत ही उसे निस्तारित करने को कहा गया है।
वही छोटे-मोटे मामलों को मौके पर ही सुलह समझौते के माध्यम से निस्तारण करा दिया गया। थाना प्रभारी अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि समाधान दिवस पर जो भी प्रकरण आये हुवे हैं उन सभी का प्राथमिकता के आधार पर जल्द से जल्द निस्तारण करा दिया जाएगा।
इस मौके पर हल्का लेखपाल, राजस्व निरीक्षक और उप निरीक्षक मौजूद रहे।
0 Comments