Header Ads Widget

Responsive Advertisement

अवैध रूप से किया जा रहा है बालू का खनन

Admin

कुशीनगर (उ०प्र०)



प्रशासन के द्वारा रोक लगाने के बावजूद भी अवैध बालू का खनन बेखौफ़ होकर किया जा रहा है। विश्वसनीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के मलाही पट्टी घाट से आये दिन मध्य रात्री के बाद बालू का खनन बेखौफ होकर किया जा रहा है और बालू को रात में ही सप्लाई कर दिया जाता है। जबकि कुछ माह पूर्व ही जिला खनन अधिकारी के द्वारा इसी क्षेत्र में की गई कार्यवाही से बालू माफियाओं में दहशत का माहौल बना हुआ था। लेकिन बिताते हुवे समय के साथ माफियाओं के अंदर से अब डर खत्म हो गया है। जिसके फलस्वरूप आये दिन रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुवे अवैध रूप से बालू का खनन किया रहा है। क्षेत्रवासियो का यह भी कहना है कि प्रशासन सब कुछ जानते हुवे भी मूकदर्शक बना हुवा है। शासन और प्रशासन के लाख चौकन्ने होने के बाद भी अबैध रूप से हो रहे बालू खनन आखिर किसके संरक्षण से हो रहा है, यह अपने आपमे एक सवाल बना हुवा है।

इस प्रकरण में जिला खनन अधिकारी सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि अबैध खनन की जानकारी नही है। यदि ऐसा हो रहा है तो छापेमारी करके माफियाओ विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाएगी।




Post a Comment

0 Comments

दो वाहनो की आपसी भिड़ंत मे चार घायल, मेडिकल कालेज रेफर