अजित यादव
कुशीनगर (उ०प्र०)
खड्डा भैंसहा मार्ग पर स्थित तुर्कहा हॉस्पिटल के समीप बाइक की ठोकर लगने से साइकिल सवार एक बुजुर्ग (60वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गया है।
हनुमानगंज थानाक्षेत्र के गंगवा छापर गांव निवासी शंकर खेत में पानी चलाने के लिए साइकिल से खड्डा स्थित पेट्रोल पंप पर डीजल लाने जा रहे थे कि, इसी दौरान तुर्कहा हॉस्पिटल के समीप पीछे से तेज रफ्तार में आ रही बाइक ने उन्हें जोरदार ठोकर मार दिया। इससे शंकर सड़क पर गिरकर घायल हो गए। शंकर को घायल देख चालक बाइक लेकर फरार गया। उधर से गुजर रहे राहगीरों ने बुजुर्ग को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज हो रहा है।
0 Comments