विरेन्द्र गुप्ता
नेबुआ नौरंगिया, कुशीनगर (उ०प्र०)
नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के बिहारी छपरा में बीते रात चोरों ने एक हार्डवेयर की दुकान में चोरी कर लिया। चोरो के द्वारा टुल्लू पम्प, मोटर आदि समेत अन्य और सामान भी चोर चुरा ले गए है। एक माह में इस दुकान से चोरी की यह दूसरी घटना है।
बिहारी छपरा निवासी छोटेलाल गुप्ता चौराहे पर हार्डवेयर की दुकान चलाते हैं। बीते दिनों शाम को दुकान बंद करके वह घर चले गए। अगले सुबह जब दुकान खोलने आये तो देखा की ताला टूटा हुआ था। दुकान से टूल्लु पम्प, मोटर समेत अनेको सामान ले गए हैं।
0 Comments