Header Ads Widget

Responsive Advertisement

सूरत छपरा में नौ दिवसीय श्री विष्णु महायज्ञ का शुभारंभ

विरेन्द्र गुप्ता

नेबुआ नौरंगिया, कुशीनगर (उ०प्र०)



नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के सुरत छपरा (नरायनपुर) गांव में पांचवा वर्ष श्री विष्णु महायज्ञ का आयोजन किया गया है। नौ दिवसीय यज्ञ का मंगलवार को धूमधाम के साथ कलश शोभा यात्रा निकालकर इसका शुभारंभ किया गया, जिसका पूर्णाहुति सात मार्च को होगा। ग्रामसभा में स्थित काली माता के मंदिर के पास आयोजित श्री विष्णु महायज्ञ के लिए यज्ञ स्थल से पनियहवा तक भव्य कलश शोभा यात्रा आयोजन समिति के द्वारा सैकड़ो छोटी बड़ी वाहनों के साथ धूमधाम के साथ निकाली गई। दुर्गा स्वरूपा वंदनीया माताओं और बहनों ने सिर पर कलश रखकर पूर्ण आस्था के साथ पनियहवा के नारायणी नदी तक गयी। जहा पर नदी का पवित्र जल यज्ञाचार्य गोरखपुर निवासी उमाशंकर उपाध्याय के वैदिक मंत्रोचार के साथ कलशों में भरा गया। इस दौरान भक्तिमय जयकारो से सम्पूर्ण इलाका भक्तिमय हो गया था। यज्ञ संयोजक सतीश यादव (ग्राम प्रधान), ब्यास मिश्रा और छेदी जायसवाल ने बताया कि प्रतिदिन सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक कथा और पूजन अर्चन का कार्यक्रम होगा। रात्रि में रामलीला का भी आयोजन किया गया है।

इस दौरान राम प्रताप चौहान, छोटू बाबा, गगन भाई, अविनाश मिश्रा, भानु प्रताप यादव, पृथ्वीराज चौहान और विकास कुमार आदि सहित क्षेत्र के अनेको गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments

दो वाहनो की आपसी भिड़ंत मे चार घायल, मेडिकल कालेज रेफर