बालू के जगह पर किया जा रहा है, सिल्ट और मिट्टी का प्रयोग
Admin
कुशीनगर (उ०प्र०)
प्रदेश सरकार के द्वारा करोड़ो रुपये ग्रामसभा के सुदृढ़ विकास हेतु अवमुक्त कराया जा रहा है कि बेहतरीन तरीके से गांव का विकास हो, पर वहीं ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव के द्वारा विकास के मद में आये हुवे धन को मनमाने तरीके से बंदरबाट करने में लगे हुवे है और सरकार के जीरो टारलेस नीति की आदेशों का अवहेलना करते हुवे मानकविहीन कार्य करवाया जा रहा है। एक ऐसा ही प्रकरण नेबुआ नौरंगिया विकास खण्ड के ग्रामसभा मडार बिंदवलियां के टोला श्रीनगर में देखने को मिला है। उक्त टोले में हो रहे इंटरलॉकिंग कार्य में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। इस इंटरलॉकिंग में बालू की जगह मिट्टी का प्रयोग किया जा रहा है। सोचने वाली बात यह है कि हो रहे इंटरलॉकिंग के नीचे खड़ंजा भी नहीं है पर जमीन के ऊपर ही मिट्टी और गिट्टी बिछाकर इंटरलॉकिंग का कार्य तेजी से करवाया जा रहा है। जिससे ग्रामीणों के एक समूह में आक्रोश का माहौल कायम है। स्थानीय गांव के ग्रामीणों का आरोप है कि सरकारी धन का मनमाने तरीके से लूट खसोट करने के नियत से मानकविहीन कार्य करवाया जा रहा है। जिसका शिकायत करने के बावजूद भी इसका जांच नही हो रहा है।
इस प्रकरण में सहायक विकास अधिकारी मोहन सिंह ने कहा कि यह प्रकरण संज्ञान में नही था। जांचोपरांत ही अग्रिम कार्यवाही किया जाएगा।
0 Comments