घर के कमाऊ सदस्य के असमय मौत पर परिजनो में शोक की लहर
Admin
कुशीनगर (उ०प्र०)
नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के नौरंगिया गांव के छितवनिया टोला के समीप मंगलवार की सुबह हुवे मार्ग दुर्घटना में बाइक चालक रिजवान अंसारी पुत्र मोबिन की मौत मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान घटना के ही दिन देर शाम को हो गया।
बताते चले कि मंगलवार की सुबह एक बाइक पर सवार तीन युवक मार्ग दुर्घटना में घायल हो गए। परिजनों के द्वारा उन्हें इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नेबुआ नौरंगिया में ले गए। जहां पर चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार करके दो गम्भीर रूप से घायलों को मेडिकल कालेज गोरखपुर और एक घायल को जिला अस्पताल पडरौना रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान ही मंगलवार को देर शाम को रिजवान की मौत हो गयी।
खबर लिखे जाने तक दयानन्द पुत्र राजेश चौहान का इलाज मेडिकल कालेज और नौसाद अंसारी पुत्र विस्मिल्लाह का इलाज जिला अस्पताल पडरौना में हो रहा था। मृतक रिजवान का शव घर नही आया था। वही घर के कमाऊ सदस्य के असमय मौत पर परिजनो में चीख पुकार मची हुई थी।
0 Comments