Admin
कुशीनगर (उ०प्र०)
सेवरही थाना के पुलिस टीम के द्वारा यू०पी० बोर्ड द्वारा संचालित परीक्षा में पन्ना देवी इ० कालेज रामपुर पट्टी में कक्ष संख्या 9 में दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते हुए एक युवक पंकज गोड़ पुत्र उमेश प्रसाद, निवासी लोहर पट्टी, पो० दूदही थाना विशुनपुरा को सेवरही थानाध्यक्ष संजय कुमार, उ०नि० मंगेश कुमार मिश्र, का० दिलीप चौरसिया और का० अवनीश दूबे आदि के द्वारा गिरफ्तार करके स्थानीय थाने पर मु०अ०सं० 78/2023 धारा 419 भा०द०वि० व 7/10 उ०प्र० सार्वजिनक परीक्षा अधिनियम 1998 में अभियोग पंजीकृत करके अग्रिम कानूनी कार्यवाही करने में जुटी हुई है।
0 Comments