Header Ads Widget

Responsive Advertisement

खड्डा में संत गाडगे की जयन्ती धूमधाम से मनाया गया

Admin

कुशीनगर (उ०प्र०)



नगर पंचायत खड्डा के जटाशंकर पोखरे पर गाडगे यूथ बिग्रेड के तत्वावधान में स्वच्छता अभियान के जनक संत गाडगे की 147वीं जयंती धूमधाम के साथ मनाया गया।

संत गाडगे के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्जवलन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।  मुख्य अतिथि पूर्व विधायक दीपलाल भारती ने कहा कि राष्ट्र संत गाडगे बाबा स्वच्छता अभियान के जनक होने के साथ महान समाज सुधारक थे। उन्होंने अपने जीवन में सामाजिक कुरीतियों, अंधविश्वास के खिलाफ संघर्ष किया। शिक्षा के प्रति जन जागरूकता भी उनके मुहिम का हिस्सा था। संत गाडगे का मुख्य उपदेश था कि भले ही घर का बर्तन बिक जाए, रोटी हाथ में लेकर खाना पड़े, लेकिन बच्चों को शिक्षा अवश्य दिलाएं। समाजसेवी अजय जायसवाल ने कहा कि संत गाडगे सर्व समाज के महापुरुष के साथ संविधान निर्माता डॉ० आंबेडकर के राजनैतिक गुरु भी है।

ग्राम प्रधान सुभाष गौतम ने कहा कि बाबा गाडगे सफाई उन्मूलन का काम किया, जिससे समतामूलक समाज की स्थापना हुई। बाबा गाडगे ने समाज में व्याप्त अंधविश्वासों को दूर भगाने का कठिन कार्य करते हुए शिक्षित बनने का संदेश दिया है। साथ ही उन्होंने समाज मे व्याप्त कुरीतियों को त्याग करने की अपील की।

कार्यक्रम की अध्यक्षता खदेरू प्रसाद व संचालन शम्भू गौतम ने किया। इस अवसर पर नौमी प्रसाद, रोशनलाल भारती, कैलाश भारती और अनुज चौधरी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments

दो वाहनो की आपसी भिड़ंत मे चार घायल, मेडिकल कालेज रेफर