Header Ads Widget

Responsive Advertisement

श्री रुद्र महायज्ञ एवं विराट सन्त सम्मेलन का समापन हवन व भंडारे का साथ किया गया

Admin

कुशीनगर (उ०प्र०)



नेबुआ नौरंगिया विकास खण्ड के वैष्णोपुर (बड़हरवा) गांव में स्थित श्री गौरी शंकर सीताराम संकटमोचन हनुमान मंदिर के परिसर में आयोजित नौ दिवसीय धर्म व राष्ट्र के परिवेश में भक्ति आंदोलन मंच न्यास एवम श्री केसरी नन्दन आध्यात्मिक चेतना के तत्वावधान में आयोजित श्री रुद्र महायज्ञ और विराट सन्त सम्मेलन का समापन हवन व भंडारा के साथ किया गया।

यज्ञकर्ता राष्ट्रीय सन्त राजर्षि रामनयन दास जी महाराज (रामायणी मानस) और यज्ञाचार्यो ने मंत्रोच्चारण के साथ-साथ विधि विधान से पूजा अर्चना करके हवन का कार्य संपन्न कराया। इस क्रम में श्रद्धालुओं द्वारा विभिन्न देवी देवताओं के नाम हवन किया। हवन करने को लेकर स्थानीय गांव के साथ-साथ आस पास के गावो से भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पडी। वहीं हवन और पूजन से संपूर्ण वातावरण भक्तिमय बना रहा। नौ दिनों तक चलने वाला यज्ञ में प्रवचन सुनने को लेकर भी श्रद्धालुओं की अपार भीड़ लगी रही। प्रवचनकर्ताओ ने श्रद्धालुओं को विभिन्न सामाजिक सरोकार के साथ-साथ धार्मिक ग्रन्थ पर आधारित प्रवचन सुनाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। जबकि यज्ञ मंडप परिक्रमा करने को लेकर भी महिला-पुरुष व बच्चे काफी उत्सुक दिखे। नौ दिनों तक चलने वाला रुद्र महायज्ञ से संपूर्ण गांव भक्ति के सागर में डूबा रहा। हवन व भंडारे के साथ यज्ञ का भव्य समापन हुआ। भंडारा में प्रसाद ग्रहण करने को लेकर भी श्रद्धालुओं की भीड़ अच्छी खासी देखी गई। यूपी, बिहार और नेपाल आदि जगहों से आये हुवे विभिन्न आचार्यो ने अपने अपने प्रवचनों से सभी श्रोताओ को मंत्रमुग्ध कर दिया था।

यज्ञ आयोजक रामनयन दास जी महाराज ने बताया कि यज्ञ करने से हमारे सारे पापो का विनाश होता है तथा आध्यात्मिक चिंतन करने से आत्मा का मिलन परमात्मा से हो जाता है। जिससे अन्त में इंसान का जीवन सार्थक हो जाता है जिससे वो मोक्ष का भागी बन जाता है।

Post a Comment

0 Comments

दो वाहनो की आपसी भिड़ंत मे चार घायल, मेडिकल कालेज रेफर