Header Ads Widget

Responsive Advertisement

रुपये जमाकर फाइनेंस कंपनी का संचालक गायब

पीड़ितों ने फाइनेंस कंपनी के ऑफिस का किया घेराव

Admin कुशीनगर (उ०प्र०)



नौरंगिया तिराहा पर दो माह पहले गैर जनपद से आए चार लोगों ने एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी का ऑफिस खोला। कंपनी से जुड़े लोगों ने आसपास के गांव के सैकड़ों लोगों को सोलह सौ रुपये प्रति व्यक्ति जमा कराकर दो माह बाद दो लाख 20 हजार रुपये देने का झांसा दिया। रुपये जमा कराने के दूसरे दिन ही 50-50 हजार रुपये देने की बात संचालकों ने की।

संचालकों की बातों में आकर दो सौ से अधिक लोगों ने रुपये जमा करा दिए, लेकिन किसी के खाते में पैसा नहीं भेजा गया। इसलिए सोमवार की दोपहर बाद लोग कंपनी के ऑफिस पर पहुंचे। वहां मौजूद ऑपरेटर भीड़ देखकर खिसक गया। इसके बाद लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। इसकी सूचना पाकर पुलिस पहुंच गई।

मौके पर मौजूद ज्ञांती देवी, सरिता, अंजू, शेषकला, सुंगदी, कलावती, मंजू, विद्यावती, अंगिरा, गुलजार, सुनीता, प्रभा, पूनम, सिंगारी, कमरुद्दीन, शेषनाथ गुप्ता, मुख्तार अंसारी आदि जमाकर्ताओं ने बताया कि सौ रुपये की दर से दो सौ से अधिक लोगों का पैसा कंपनी में जमा कराकर संचालक फरार हो गए हैं।

इस संबंध में एसएचओ अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि हंगामा होने की सूचना पर पुलिस पहुंची थी। तहरीर के आधार पर मामला दर्ज करके कार्यवाही की जाएगी और इस मामले की छानबीन किया जा रहा है।








Post a Comment

0 Comments

दो वाहनो की आपसी भिड़ंत मे चार घायल, मेडिकल कालेज रेफर