Admin
कुशीनगर (उ०प्र०)
खड्डा विकास खण्ड के बाल विकास विभाग के भ्रष्टाचार का पोल खोलता एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें प्रभारी सीडीपीओ अपने कार्यालय में बैठकर सरकार के जीरो टॉलरेंस की नीति को आगे बढ़ाते हुवे देखी जा रही हैं। कुल 2 मिनट 42 सेकेण्ड के इस वायरल वीडियो के अंत में एक महिला कर्मचारी अपनी पीड़ा किससे कहूंगी बोलते हुए पैसा मोड़कर टेबल पर रखती देखी जा रही है।
खड्डा बाल विकास विभाग की वायरल वीडियो आज कल काफी सुर्खियों में है। वायरल वीडियो में यह देखा जा सकता है कि प्रभारी सीडीपीओ मंजू श्रीवास्तव अपने कक्ष की कुर्सी पर बैठकर अंधेरे में रजिस्टर आदि सीन कर रहीं हैं। किसी और महिला के द्वारा अंधेरे के नाते मोबाइल की लाइट दिखाने की बात हो रही है। किसी का फोन आने पर सीडीपीओ किसी फोन से कहती सुनीं जा रही है कि कोई अभी आया नहीं है। फिर एक कोई विभाग में कार्यरत महिला कर्मी द्वारा रूपये गिनकर मोड़ते हुए टेबल पर दिया जा रहा है। कुल 2 मिनट 42 सेकेंड का वायरल वीडियो बाल विकास विभाग खड्डा के आंतरिक कहानी को बयां करने के लिए ही काफी है।
0 Comments