कार्यवाही नहीं हाेने पर धड़ल्ले से किया जा रहा है इसका प्रयोग
Admin
कुशीनगर (उ०प्र०)
शहर हो या देहात हर जगह के दुकानों पर ग्राहक के मांग पर पालीथिन में ही दुकानदार समान दे रहे है, जबकि एक जुलाई से केंद्र सरकार ने सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगा दिया है, लेकिन पॉलीथिन बंदी का असर ना के बराबर हुआ है। एक जुलाई से ही सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन लगाया गया है, लेकिन जिले में इसका कोई खास असर देखने को नहीं मिल रहा है। जिला मुख्यालय से लेकर दुकान हो या बाजार सभी जगह अब भी इसका बेधड़क प्रयोग किया जा रहा है। यहा तक कि दुकानों में प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक का सामान भी बिक रहे है। दुकानदार कहते हैं कि लोग पॉलीथिन के आदि हो गए हैं और घर से थैला नहीं लाते। प्लास्टिक के बदले कोई दूसरा कैरी बैग उतना मजबूत और कारगर साबित नहीं हो रहा है, इसलिए यह हमारी मजबूरी है। ये बात हम भी जानते है कि सभी तरह के प्लास्टिक कैरी बैग प्रतिबंधित है, फिर भी ग्राहकों के मांग के आगे हम भी मजबूर है।
बताते चलें कि सरकार के द्वारा सभी तरह के प्लास्टिक कैरी बैग की बिक्री और इसके उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। प्रतिबंध लगाने का फैसला पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ने किया है। केंद्र और राज्य सरकार इस फैसले के मुताबिक अन्य जगहों की तरह जिले में भी सिंगल यूज प्लास्टिक शीट, कैरी बैग, पैकेजिंग सामग्री, थर्मोकोल और इससे उत्पादित कप प्लेट, गिलास, कांटा, चम्मच, कटोरी की बिक्री और इसका उपयोग किसी भी हाल में नहीं किया जा सकता। इसके निगरानी के लिए भी अनेको प्रशासनिक वर्ग के जिम्मेदारों को लगाया गया है, फिर भी पॉलिथिन कैरी बैग के साथ ही प्लास्टिक के चम्मच, प्लेट, थाली और ग्लास बिना रोक-टोक के बेचा/प्रयोग किया जा रहा है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के कई दुकानों में पॉलीथिन को स्टाक करके रखा गया है। जो कस्टमर के मांग के अनुसार उनके बताये गए जगह पर कोरियर बॉय के द्वारा चोरी छिपे पहुँचा दिया जाता है।





0 Comments