Header Ads Widget

Responsive Advertisement

अधिकारियों के मिलीभगत से स्थानांतरण के 8 माह बाद भी नही हुए रिलीव

5 साल से अंगद की तरह पाव जमाएं है लेखपाल सुबोध कुमार गौतम

Admin

कुशीनगर (उ०प्र०)



कप्तानगंज तहसील के अंतर्गत बरडीहा गांव में लेखपाल सुबोध कुमार गौतम  5 साल से जमे हुए है, जबकि इनका स्थानांतरण वर्ष 2021 नवंबर में ही तत्कालीन एसडीएम रहें कोमल यादव ने कर दिया था। परंतु अभी तक रिलीव नही हुए, तहसील से लेकर क्षेत्र में ये चर्चा का विषय बना हुआ है। निवास, आय, जाति या किसी तरह का पैमाईश में हीलाहवाली करतें हैं, कारण पूछने पर पैसे की मांग करते है, इनका कहना है कि गोरखपुर से चार पहिया वाहन से आता हूं तेल कहा से आएगा। इनकी शिकायत कई बार उच्च अधिकारियों से किया गया है, परंतु कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा। जनहित के कार्य के लिए ये घातक साबित हो रहें हैं। लेखपाल का साफ तौर पर कहना है की जिसको जो करना है कर लें, मेरी ऊपर तक पहुंच है फ्री में कोई कार्य नही होगा। जबकि इनके ट्रांसफर की खबर सम्मानित समाचार पत्र में प्रकाशित हो चुका है। इनके कार्यकाल से जनता त्रस्त हो चुकी है।

ग्रामीण जनता का कहना है की अगर ये रिलीव नही हुए तो हम लोग अनशन पर बैठने के लिए बाध्य होंगे, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी कप्तानगंज तहसील प्रशासन की होगी।







Post a Comment

0 Comments

 बाइक के पहिये में दुपट्टा फसने से महिला की दर्दनाक मौत