Admin
कुशीनगर(उ०प्र०)
तहसील खड्डा क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामसभा गुलरिया में हरिश्चंद्र पुत्र गोविंद के द्वारा पीडब्ल्यूडी के जमीन पर कब्जा करते हुए ग्राम सभा के पानी को अपने घर के सामने से निकलने से रोकने पर विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गया है। उप जिलाधिकारी खड्डा के द्वारा यह आदेश किया गया है कि पुलिस प्रशासन के द्वारा पानी की निकासी मे उत्पन्न विवाद को खत्म करके पानी की निकासी कराया जाए, मगर पुलिस के द्वारा नरमी बरतते हुए अभी तक मामले को वैसे ही छोड़ दिया गया है। इधर पूरा ग्रामसभा के लोग जल निकासी नही होने से परेशान हैं। ग्रामीणों ने यह बताया कि गांव के सम्मानित लोगों की उपस्थिति में पंचायत हुवा जिसमें हरिश्चंद्र पंचायत से सहमत हो गया लेकिन उसकी मां इस पंचायत से सहमत नहीं है। पारिवारिक विवाद में उसने जहर भी खा लिया था और अब पंचायत को मानने को भी तैयार नही है।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विपिन ओझा का कहना है कि एक व्यक्ति ने जल निकासी को बाँधित कर दिया गया है। जिससे ग्रामीणों की समस्या बढ़ गयी है।
ग्रामीणों के एक समूह ने जल निकासी बहाल करने के लिए उपजिलाधिकारी खड्डा को एक शिकायती पत्र भी दिया था। फिर भी उक्त प्रकरण की यथास्थिति बरकरार है। ग्रामीण जितेन्द्र यादव, रामप्रताप तिवारी, मनीष पांडेय, अफजल अंसारी, राजू गुप्ता, कलाम अंसारी, औरंगजेब, जियाउलहक अंसारी, शत्रुध्न तिवारी, अखिलेश तिवारी और श्रीनिवास प्रजापति आदि सहित अनेको ग्रामीणों ने जनहित को देखते हुवे अतिशीघ्र इस समस्या के समाधान की मांग की है। अब देखना यह है कि राजस्व विभाग/खड्डा पुलिस इस प्रकरण में कब और क्या कार्यवाही करती है.?





0 Comments