Header Ads Widget

Responsive Advertisement

आस्ट्रेलिया की टोन्गा विश्वविद्यालय ने कुशीनगर के डा० प्रवीण उपाध्याय को दिया डॉक्टर आफ साइंस की उपाधि

 Admin

कुशीनगर(उ०प्र०)




चिकित्सा के क्षेत्र में डा० प्रवीण कुमार उपाध्याय (डायरेक्टर कामना फर्टिलिटी एंड आईवीएफ सेंटर गुरुग्राम) को डॉक्टर ऑफ साइंस की उपाधि से आस्ट्रेलिया की कामन वेल्थ वोकेशनल यूनिवर्सिटी टोन्गा द्वारा सम्मानित किया गया। कुशीनगर के तहसील हाटा क्षेत्र के ग्राम हरिटोला निवासी डा० प्रवीण कुमार उपाध्याय एमएससी, डिप्लोमा इन हेल्थ केयर सैनिटरी इंसपेक्टर, पीएचडी, एमएससी इन क्लीनिक एम्ब्रीयोलोजी ,डीएससी (भ्रूण रोगविशेषज्ञ)भारत में चिकित्सा के क्षेत्र मे अपनी सफलता का परचम लहरा रहे है। यह भारत के पहले एम्ब्रीयोलोजिस्ट जिसको इस उपाधि से सम्मानित किया गया है। इन्होंने बुद्ध स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुशीनगर से 2007 मे बीएससी(जीव विज्ञान)की परीक्षा उत्तीर्ण की। इसके बाद एमएससी बायोटेक्नोलाजी बीबीए सेंट्रल यूनिवर्सिटी लखनऊ से परीक्षा उत्तीर्ण की। वह क्लीनिकल एम्ब्रीयोलोजी अमेरिकन सोसायटी फार रिप्रोडक्टिव मेडिसिन अमेरिका से प्राप्त की है। पीएचडी जेएस यूनिवर्सिटी आगरा से करके डाक्टरेट की उपाधि प्राप्त की। विगत आठ वर्षों से अपोलो हास्पिटल दिल्ली में आईवीएफ डिपार्टमेंट मे सिनीयर एम्ब्रीयोलोजिस्ट के पद पर कार्यरत हैं। इसके अलावा दिल्ली, गुरुग्राम और यूपी के आईबीएफ डिपार्टमेंट मे अपनी सेवाएं दे रहे है। उन्होंने अपनी सफलता के लिए माता-पिता, स्वजन, मित्र और रिश्तेदारों को दिया है।







Post a Comment

0 Comments

 बाइक के पहिये में दुपट्टा फसने से महिला की दर्दनाक मौत