- मृतिका महिला के शव के पास जमीन पर लिखा तीन लोगों के नाम
- तीनो को गिरफ्तार करके पुलिस कर रही है पूछताछ
Admin कुशीनगर (उ०प्र०)
रामकोला थानाक्षेत्र के मेहंदीगंज गांव में एक दलित विधवा महिला की खंती से प्रहार करके उसकी निर्मम हत्या कर दी गई है। घटना मंगलवार के देर रात को बताया जा रहा है। बुधवार को सुबह जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मामले में पुलिस ने गांव के ही तीन संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया है। एसपी धवल जायसवाल ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया और मातहतों को जरूरी निर्देश दिए।
पूजा (32)पत्नी स्व० राजेश मेहंदीगंज गांव में अपनी छोटी बहन वह दो मासूम बच्चों के साथ रहती थी। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि मंगलवार को सुबह उसकी छोटी बहन दोनों बच्चों को लेकर अपने घर चली गई। रात में वह घर में अकेली थी। सुबह उसके दरवाजे पर लगे हैंडपंप पर पानी भरने पहुंची गांव की किसी महिला ने वहां खून बिखरा देखकर अगल बगल के लोगों को बताया। इसके बाद गांव के लोग पूजा के घर में गए तो दिखा कि उसका शव फर्श पर पड़ा है। बगल में खंती भी पड़ी मिली जिससे सिर व शरीर पर कई बार प्रहार कर पूजा की हत्या की गई थी।
ग्रामीणों की सूचना पर कुछ देर बाद रामकोला पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस को शव के पास के पास जमीन खुरच कर तीन लोगों का नाम लिखा मिला। इस आधार पर तीनों को संदिग्ध मानते हुए पुलिस ने हिरासत में ले लिया है ।
0 Comments