गोरखपुर (उ०प्र०)
सहजनवा थाना के घघसरा पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत गोविंदपुर में विवाद के दौरान मनबढ़ों ने युवती पर धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। परिजनों ने उसे उपचार के लिए सीएचसी ठर्रापार पहुंचाया। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
क्षेत्र के गोविन्दपुर निवासी 18 वर्षीया नेहा की मां बासमती बताया मंगलवार की देर शाम गांव का प्रेमसागर नशे में धुत्त होकर आता था और गाली गुप्ता देते रहा था। गाली देने पर हमारी बेटी नेहा ने जब मना किया तो वह आगबबूला हो गया और लोहे की राड से सिर पर प्रहार कर दिया और हम दोनों को पीटने लगा। आरोपित के खिलाफ पुलिस मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश कर रही है।
घघसरा पुलिस चौकी प्रभारी विनय कुमार सिंह ने कहा कि आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर तलाश की जा रही है।दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
0 Comments